scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशअखिलेश को भारत की अंतरिक्ष उपलब्धि पर गर्व

अखिलेश को भारत की अंतरिक्ष उपलब्धि पर गर्व

Text Size:

लखनऊ, 24 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की उपलब्धियों पर गर्व है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानने की जिज्ञासा है कि अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसी दिखती है।

उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे सोमवार को अपने गृहनगर आ रहे अंतरिक्ष यात्री एवं वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से यह सवाल पूछें कि अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसी दिखती है।

यादव ने पत्रकारों से बातचीत में शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ऐतिहासिक यात्रा की सराहना की और कहा कि भारत ने अमेरिका और निजी क्षेत्र के सहयोग से इस मिशन में लगभग 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

यादव ने कहा, ‘हम सभी को उन पर और भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर गर्व है। जो भी अभ्यास हुए – जिसमें अमेरिका और निजी कंपनियां शामिल थीं, उसमें भारत की हिस्सेदारी थी। भारत का मतलब हम सब हैं।’

उन्होंने पत्रकारों को सुझाव दिया कि वे शुक्ला से उनकी ओर से पूछें, ‘अंतरिक्ष से, आप पृथ्वी पर क्या-क्या देख सकते हैं? क्या यह जानने की उत्सुकता स्वाभाविक नहीं है कि सूर्य उदय हुआ है या नहीं, चंद्रमा कितनी बार दिखाई देता है, या वे किस गति से यात्रा करते हैं?’

यादव ने कहा कि वैज्ञानिक उपलब्धियों के ऐसे क्षणों को जनता तक इस तरह पहुंचाया जाना चाहिए कि उनमें गर्व और जिज्ञासा पैदा हो।

शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था। वह आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने।

भाषा अभिनव आनन्‍द

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments