scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशआकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय संयोजक बने, पाल लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष

आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय संयोजक बने, पाल लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष

Text Size:

लखनऊ, 29 अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पदोन्नत करके उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है। आकाश अब बसपा में दूसरे नंबर के ताकतवर नेता हो गए हैं। अभी तक आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे।

इसके अलावा बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के मौजूदा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी दी गयी है।

विश्वनाथ पाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि आकाश आनंद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हो गये हैं।

पाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,” बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी द्वारा आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय संयोजक (नेशनल कन्वीनर) नियुक्त करने के लिए आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का बहुत-बहुत आभार एवं राष्ट्रीय संयोजक माननीय आकाश आनंद जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जयभीम।’’

पाल के इस पोस्ट को बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ‘एक्स’ पर साझा किया है।

लेकिन अभी इस नयी नियुक्ति के बारे में पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर, केंद्रीय और प्रदेश समन्वयक और प्रदेश अध्यक्षों की काम की समीक्षा करना होगा। वह पार्टी प्रमुख मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए हैं-रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए। ये सभी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।

राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद आकाश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आदरणीय मायावती जी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सदस्य है।”

आनंद ने कहा,”आदरणीय बहन जी का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार एवं धन्यवाद अदा करता हूं।”

आनंद ने कहा, ”साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के आंदोलन को आदरणीय बहन जी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूंगा।”

उन्होंने पार्टी के सभी साथियों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को पार्टी नेतृत्व ने दूसरी बार देश के सबसे बड़े राज्य की जिम्मदारी सौंपी है। पाल ने बताया कि उन्हें पार्टी प्रमुख ने दिसंबर 2022 में पहली बार उप्र की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब एक बार फिर मायावती ने उन पर भरोसा जताया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा,‘‘बहन जी (मायावती) के निर्देश पर आकाश भैया के साथ मिलकर हम 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं।’’

पाल ने दावा किया, ‘‘2027 में 2007 की तर्ज पर हम उप्र में फिर से सरकार बनायेंगे और बहन जी को देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने इसी वर्ष 19 मई को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया था। एक महीने पहले ही उन्हें पार्टी में वापस लाया गया था।

भाषा

जफर, मनीष, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments