scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की अकाल तख्त के जत्थेदार ने निंदा की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की अकाल तख्त के जत्थेदार ने निंदा की

Text Size:

अमृतसर, 23 अप्रैल (भाषा) अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। मंगलवार की दोपहर आतंकवादियों ने बैसरन की पहाड़ियों से निकलकर पहलगाम के निकट पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।

जत्थेदार गरगज ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

उन्होंने कहा कि यह हमला उन्हें मार्च 2000 में चिट्टीसिंहपोरा (कश्मीर) में हुए नरसंहार की याद दिलाता है, जिसमें 35 सिखों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा, “जैसे इस ताजा हमले में सच्चाई सामने आनी चाहिए, वैसे ही चिट्टीसिंहपोरा नरसंहार के पीछे की सच्चाई भी सामने लाई जानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments