मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स के पास से एक एके-47 राइफल और करीब 1,300 कारतूस बरामद किए हैं। वह हथियारों की अवैध आपूर्ति में शामिल था।
पुलिस के मुताबिक, अनिल उर्फ पिंटू कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा के गिरोह से ताल्लुक रखता है, जो फिलहाल राज्य की एक जेल में बंद है।
शामली के पुलिस अधीक्षक ( एसपी) सुकीर्ति माधव मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के दौरान अनिल को पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक एके-47 राइफल, 1,300 कारतूस, चार मैगजीन और कार जब्त की है, जिसमें वह सवार था।
अनिल, विक्की त्यागी की हत्या में कथित तौर पर शामिल था, जिसकी करीब सात साल पहले मुजफ्फरनगर की एक अदालत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.