scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशनुपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में अजमेर दरगाह के मौलवी गिरफ्तार

नुपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में अजमेर दरगाह के मौलवी गिरफ्तार

वीडियो में चिश्ती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो कोई भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा का सिर उनके पास लाएगा, उसे इनाम के तौर पर वह अपना घर और संपत्ति गिफ्ट कर देगा.

Text Size:

अजमेर : राजस्थान पुलिस ने अजमेर दरगाह के एक मौलवी को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एएनआई से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा, ‘अजमेर पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को मंगलवार रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए मौलवी, ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे वीडियो में कैद कर लिया गया था, जिसके बाद सोमवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.’

पुलिस अधिकारी सांगवान ने कहा, ‘यह मेरे संज्ञान में लाया गया था कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने एक आपत्तिजनक वीडियो साझा किया और जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और उसे उसके घर से पकड़ा गया. उससे पूछताछ की जा रही है. सांगवान ने कहा, ऐसा लगता है कि वीडियो बनाते समय वह नशे की हालत में था. वह एक हिस्ट्रीशीटर है.’

वीडियो में चिश्ती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो कोई भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा का सिर उनके पास लाएगा, उसे इनाम के तौर पर वह अपना घर और संपत्ति गिफ्ट कर देगा.

उसे यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि भाजपा नेता ने ख्वाजा और पैगंबर का अपमान किया है और आरोप लगाया है कि देश भर में मुसलमानों को सताया और मारा जा रहा है.

वीडियो के वायरल होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि उन्हें भी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए वीडियो प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बहुत सख्त है और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सलमान चिश्ती वीडियो में शराब के नशे में नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने दरगाह और अंजुमन के अधिकारियों से भी बात की है, जिन्होंने लोगों से वीडियो को वायरल होने से रोकने का आग्रह किया है.

सांगवान ने एएनआई को बताया, ‘आरोपी सलमान चिश्ती दरगाह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस सलमान की तलाश कर रही है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

28 जून को, उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी, इसके तुरंत बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें नूपुर शर्मा के समर्थन में उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकियां मिल रही थीं.

हत्या का वीडियो बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने, नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टेलीविजन समाचार बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.


यह भी पढ़ें : ‘इस्लाम को है खतरा’ ऐसी चैट के लिए अरेस्ट, UAPA के तहत जेल, जानें 6 साल बाद ऐसे शख्स को कैसे मिली जमानत


 

share & View comments