scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशस्पेन रेस के दौरान अजीत कुमार दो कार दुर्घटनाओं में शामिल

स्पेन रेस के दौरान अजीत कुमार दो कार दुर्घटनाओं में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) तमिल अभिनेता अजीत कुमार स्पेन के शहर वेलेंसिया में एक हाई-स्पीड रेसिंग कार्यक्रम के दौरान दो कार दुर्घटनाओं में शामिल थे।

अजीत (53) के प्रबंधक सुरेश चंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह खबर साझा की, जिसमें एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वह क्षण कैद हुआ जब अभिनेता की कार ने एक अन्य रेसर के वाहन को पीछे से टक्कर मारी और रुकने से पहले कई बार पलटी।

‘अजीत कुमार रेसिंग’ टीम के मालिक अभिनेता पोर्श स्प्रिंट चैलेंज: दक्षिणी यूरोप प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। रेस के पहले दो दौर पुर्तगाल के पोर्टिमाओ में आयोजित किये गये, इसके बाद तीसरे और चौथे दौर एस्टोरिल में आयोजित किये गये।

चंद्रा ने कहा कि अजित ने दौड़ का पांचवां दौर बिना किसी दुर्घटना के पूरा किया और 14वें स्थान पर रहे।

चंद्रा ने कहा, “छठा दौर दुर्भाग्यपूर्ण था। अन्य कारों के कारण 2 बार दुर्घटना हुई। संलग्न वीडियो से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उनकी (अजीत की) कोई गलती नहीं थी। पहली बार दुर्घटना के बावजूद वह वापस ट्रैक में आ गए और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।”

उन्होंने कहा, “जब दूसरी बार फिर दुर्घटना हुई और उनकी कार दो पलटी तो उनकी दृढ़ता और मजबूती नजर आई तथा वह फिर से बिना किसी चोट के रेस जारी रखने के लिए बाहर आ गए। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। एके बिलकुल ठीक हैं।”

पिछले महीने, ‘दुबई 24 ऑवर्स रेस’ के अभ्यास सत्र के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अभिनेता बाल-बाल बच गए थे। उनकी टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments