scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशविमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत हादसा ही है, इसमें राजनीति को न लायें: शरद पवार

विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत हादसा ही है, इसमें राजनीति को न लायें: शरद पवार

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को परोक्ष रूप से झिड़की लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि अजित पवार और चार अन्य लोगों को ले जा रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना एक हादसा था और इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए।

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि अजित की मृत्यु महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा सदमा है, जिसने एक मेहनती और कुशल नेता को खो दिया है।

उन्होंने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है। उन्होंने कहा,‘‘सभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं।’’

राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, ‘‘कोलकाता से यह अफवाह फैली कि इस घटना में कुछ राजनीति हो सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इससे राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है। यह एक दुर्घटना थी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इसमें राजनीति को न घसीटें।’’

बनर्जी ने अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की है और आरोप लगाया है कि ‘‘अन्य सभी एजेंसियां’’ ‘‘पूरी तरह से अपनी शुचिता खो’’ चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा तंत्रों के माध्यम से सच्चाई सामने नहीं आएगी, इसलिए उच्चतम न्यायालय की देखरेख में की गई जांच ही विश्वसनीय होगी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments