scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशअजित पवार ने पुणे महानगरपालिका चुनाव में गठबंधन की पेशकश की: कांग्रेस नेता सतेज पटेल

अजित पवार ने पुणे महानगरपालिका चुनाव में गठबंधन की पेशकश की: कांग्रेस नेता सतेज पटेल

Text Size:

पुणे, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता सतेज पाटिल ने मंगलवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे महानगरपालिका चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन की पेशकश को लेकर उनसे संपर्क किया है।

कोल्हापुर में संवाददाताओं से मुखातिब पाटिल ने कहा कि कांग्रेस पुणे में महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है और संभावित गठबंधन को लेकर सहयोगी दलों-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ तीन बैठकें की जा चुकी हैं।

पाटिल ने कहा, ‘‘मेरे पास अजित दादा का फोन आया था। पुणे (महानगरपालिका चुनाव) के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की पेशकश मिली थी। हम इस पर विचार कर रहे हैं और कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के साथ चर्चा कर रहे हैं।’’

पुणे महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होना है, जबकि वोटों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी।

इस बीच, राकांपा की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष सुभाष जगताप ने कहा कि पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने पुणे में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक सीट बंटवारे की बात है, तो दोनों गुट आम सहमति पर पहुंचने को तैयार हैं। आधिकारिक घोषणा 25 दिसंबर के आसपास की जाएगी।’’

हालांकि, राकांपा (शप) की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप दोनों गुटों के बीच गठबंधन की संभावना से नाखुश हैं और अपने इस्तीफे की खबरों के बीच पार्टी नेता सुप्रिया सुले से मिलने मुंबई जा रहे हैं।

जगताप ने कहा, ‘‘मैं इस्तीफे के मुद्दे पर कुछ नहीं कहूंगा। मैं मुंबई में सुप्रिया सुले से मिलने जा रहा हूं और मुलाकात के बाद इस पर टिप्पणी करूंगा।’’

राकांपा (शप) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि उन्हें प्रशांत जगताप का इस्तीफा अब तक नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने दो दिन पहले बैठक की थी, जिसमें नेताओं ने यह राय जाहिर की थी कि पुणे में एमवीए के सभी सहयोगियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

शिंदे ने कहा, ‘‘पार्टी में आम राय यही है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और अजित पवार नीत राकांपा समेत सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। मैंने प्रशांत जगताप से इस पर विचार करने के लिए कहा है। मुझे अब तक उनके इस्तीफे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।’’

भाषा पारुल शोभना

शोभना नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments