scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअजित पवार ने निकाय चुनाव में हिंसा की निंदा की, ‘गठबंधन धर्म’ की याद दिलाई

अजित पवार ने निकाय चुनाव में हिंसा की निंदा की, ‘गठबंधन धर्म’ की याद दिलाई

Text Size:

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान रायगढ़ में शिवसेना और राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरों के बीच कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटकों सहित सभी दलों को अनुशासन बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सभी सहयोगियों को ‘गठबंधन धर्म’ का सम्मान करना चाहिए।’’

खबरों के मुताबिक अन्य स्थानों के अलावा, रायगढ़ जिले के महाड और रोहा में शिवसेना और राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं, जहां राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और शिवसेना के मंत्री भरत गोगावाले स्थानीय प्रतिद्वंद्वी हैं।

पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’’

उप मुख्यमंत्री ने चुनावों को एक ‘पवित्र प्रक्रिया’ बताते हुए कहा कि हर मतदाता को बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार होना चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘…लोगों को तय करने दीजिए कि वे किसे चुनना चाहते हैं।’’

राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि शांति भंग करने या मतदाताओं को बलपूर्वक प्रभावित करने का कोई भी प्रयास ‘‘संविधान और महाराष्ट्र के मूल्यों के विरुद्ध’’ है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 264 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ। कई जगहों पर सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राकांपा के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments