scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर की फिज़ा बिगड़ना चाहता है पाकिस्तान, नहीं होने देंगे कामयाब: अजित डोभाल

जम्मू कश्मीर की फिज़ा बिगड़ना चाहता है पाकिस्तान, नहीं होने देंगे कामयाब: अजित डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल ने कहा कि कश्मीरियों की रक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है. इसके लिए अगर हमें कुछ पाबंदियां लगानी है तो हम वह भी करने के लिए तैयार है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सीमा पर आतंकियों के सक्रिय होने की बात कही है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘पाक अपने इरादे पर कामयाब नहीं होने वाला है, क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है.’

डोभाल ने आगे कहा, ‘भारत सरकार और सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं कश्मीर के लोग भी सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं.’

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शनिवार को कहा कि सेना की कश्मीर घाटी में उपस्थिति सिर्फ कुछ आतंकियों से लड़ने के लिए है, जबकि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल वहा आम जनजीवन को सुचारू रूप से चलाने और उनकी मदद करने के लिए है.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए डोभाल ने कहा, ‘सेना के जम्मू-कश्मीर में अत्याचार किए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. पुलिस और कुछ सुरक्षाबल आम लोगों के जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए और भारतीय सेना आतंकियों को सबक सिखाने के लिए है.’

डोभाल ने आज यह भी कहा, घाटी में कुछ इलाकों में पाबंदी हैं और महज 10 पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में पूरी तरह टेलीफोन लाइनें शुरू हो चुकी हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘199 पुलिस स्टेशन वाली घाटी में महज 10 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में अभी भी रोक जारी है. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी टेलीफोन की सुविधा शुरू कर दी गई है.’

एकबार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए डोभाल ने कहा, ‘पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाना चाहता है और इसके लिए उसने 200 पाकिस्तानी आतंकी घाटी में भेजे हैं जिसकी पहचान कर ली गई है.’

‘पाकिस्तान अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेगा. क्योंकि हमने उसके भेजे आतंकियों में से कुछ की पहचान कर ली है और कुछ को जेल में भर दिया है.’

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद खुद डोभाल घाटी के कई इलाकों में गए हैं और उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की है. और सभी ने सरकार के इस कदम का साथ दिया है.

डोभाल ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 पर जम्मू और कश्मीर का पूरा समर्थन है. हमारे इस फैसले के साथ सभी लोग है.राज्य के लोग अपने लिए अच्छे अवसर,आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर देख रहे है. कुछ लोग जो है वह अपने निजी स्वार्थ के लिए फैसले का विरोध कर रहे है.

डोभाल ने सैन्य बलों द्वारा आम जन को प्रताड़ित करने वाली खबरों को नकराते हुए कहा कि भारतीय सेना प्रदेश में आंतकियों से लड़ने के लिए काम कर रही है. पुलिस और अर्धसैन्य बल ही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने सीमा पार आंतकी गतिविधियों की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की रक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है. इसके लिए अगर हमें कुछ पाबंदियां लगानी है तो हम वह भी करने के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी को कानून के अनुसार किया गया है.

डोभाल ने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि 230 पाकिस्तान आतं​कियों को देखा गया है. उनमें से कुछ भागने में कामयाब रहे है और कुछ को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

share & View comments