नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ बुधवार को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे लखीमपुर खीरी हिंसा और उनके बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल दागा जिसे सुनने के बाद वह भड़क गए और अपना-आपा खो दिया. भड़के ‘टेनी’ ने न सिर्फ पत्रकार को गाली दी, बल्कि उस पर हाथ उठाने की भी कोशिश की.
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बेटे का नाम लखीमपुरी हिंसा की एसआईटी जांच में सामने आया है. मामले में जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में बताया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी. इसी मामले पर पत्रकार ने ‘टेनी’ से सवाल पूछा जिस पर उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो अब वायरल हो गया है.
वीडियो में ‘टेनी’ कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘आखिर हमसे क्या जानना चाहते हो? एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे पूछो जाकर…चार्जशीट लग गई क्या?’ इसके बाद वह पत्रकार को मारने के लिए चढ़ गए. उन्होंने पत्रकार के हाथ से माइक झपट लिया और फोन बंद करने के लिए भी कहा. टेनी ने कहा कि एक इस मामले में एक बेकसूर व्यक्ति को फंसाया गया है.
#WATCH | MoS Home Ajay Kumar Mishra 'Teni' hurls abuses at a journalist who asked a question related to charges against his son Ashish in the Lakhimpur Kheri violence case. pic.twitter.com/qaBPwZRqSK
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2021
वीडियो में वे कहते हैं, ‘दिमाग खराब है क्या, फोन बंद कर बे’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी की इस अभद्रता के बाद विपक्ष भी आक्रामक हो गया है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और औवेसी ने इस मामले में टेनी के इस्तीफे की मांग की है.
राहुल गांधी पहले ही इस मामले में टेनी के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ, यूपी में गए ही हो, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ. अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!’
धर्म की राजनीति करते हो,
आज राजनीति का धर्म निभाओ,
यूपी में गए ही हो,
तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ।अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!#Lakhimpur pic.twitter.com/oHo147oL2U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
प्रिंयका गांधी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा है कि अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए.
…@narendramodi जी, @myogiadityanath जी #अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/pKgZ6ikB1i
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2021
ओवैसी ने कहा कि लखीमपुर हिंसा मोदी के गृह राज्य मंत्री के बेटे की हत्या की साजिश थी. वह बच्चा नहीं था. संवैधानिक नैतिकता की मांग है कि मिश्रा को मंत्रिपरिषद से हटाया जाए.
#LakhimpurViolence was a conspiracy to murder by the son of Modi’s Minister of State for Home Affairs. He was not a child. Constitutional morality demands that Mishra be removed from the council of ministerspic.twitter.com/KChAQAPDDz
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 15, 2021
ओवैसी ने कहा, ‘पत्रकारों को डरा रहे हैं क्योंकि खुद डरे हुए हैं. पत्रकार से दुर्व्यवहार करना बहुत गलत है. अजय मिश्र टेनी सच्चाई से डरते हैं, लोकतंत्र में ना पत्रकार खामोश बैठेंगे, ना जनता. अजय मिश्र टेनी जांच में एक्सपोज हुए हैं. हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या है. मोदी सरकार को अजय मिश्र को निलंबित करना चाहिए. मुझे पूरा यकीन है कि पीएम उन्हें निलंबित नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें आगामी यूपी चुनावों में उस मंत्री के उच्च जाति के वोट चाहिए.’
अजय मिश्रा टेनी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सांसद है. वही इलाका जहां हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसमें मरने वाले 4 किसान थे. लखीपुर खीरी मामले में जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में बताया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी.
इतना ही नहीं एसआईटी ने आरोपियो पर लगाई गई धाराओं में भी बदलाव किए हैं. अब टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का मामला चलेगा.
यह भी पढ़ें- SIT ने कहा-‘लखीमपुर खीरी हिंसा सोची-समझी साजिश’, कांग्रेस बोली अजय मिश्रा को पद से हटाओ