नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘पेरिस फैशन वीक’ के पहले दिन, प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया परिधान पहनकर रैंप वॉक किया।
इस पोशाक में काले रंग की ‘नए सिरे से डिजाइन की गई’ भारतीय शेरवानी शामिल थी, जिसे हीरों से जड़े ‘कफ़’ और आकर्षक ‘एक्सेसरीज़’ से सजाया गया था। उन्होंने सोमवार को लॉरियल पेरिस के शो के लिए रैंप की शोभा बढ़ाई।
मल्होत्रा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक वीडियो साझा किया और उसके साथ एक टिप्पणी भी लिखी। देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शीर्ष हस्तियों के परिधान डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध इस डिज़ाइनर ने उस परिधान से जुड़ी विशेष जानकारियां भी साझा कीं।
इस पोस्ट में परिधान के निर्माण प्रक्रिया साझा की गई।
उन्होंने लिखा, ‘‘यह लुक भारतीय शेरवानी की एक नई कल्पना है, जो स्त्री और पुरुष दोनों की शैली का सम्मिलन है।’’
‘पेरिस फैशन वीक’ सोमवार को शुरू हुआ और सात अक्टूबर को समाप्त होगा।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.