scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशहवाई क्षेत्र प्रतिबंध: डीजीसीए ने यात्री प्रबंधन पर विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया

हवाई क्षेत्र प्रतिबंध: डीजीसीए ने यात्री प्रबंधन पर विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अवधि बढ़ने के मद्देनजर शनिवार को विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया कि वे यात्रियों के लिए उचित संचार व्यवस्था और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं उपलब्ध कराएं।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप उनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, विशेषकर दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से रवाना होने वाली उड़ानों का यात्रा समय बढ़ गया है।

डीजीसीए ने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के कारण उड़ानों की अवधि बढ़ने और तकनीकी रुकावटों के मद्देनजर यात्री प्रबंधन संबंधी कदमों को लेकर परामर्श जारी किया है।

यह परामर्श पांच मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है – उड़ान से पूर्व यात्री संचार, उड़ान के दौरान खानपान एवं आराम, चिकित्सकीय आवश्यकता संबंधी तैयारी और वैकल्पिक हवाई अड्डे, ग्राहक सेवा एवं सहायता तत्परता तथा अंतर-विभागीय समन्वय।

डीजीसीए ने कहा कि हवाई क्षेत्र संबंधी प्रतिबंधों के बंद होने के कारण विमानन कंपनियों का संचालन प्रभावित हुआ है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments