नोएडा (उप्र) 23 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-104 में पिछले साल जनवरी में एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी शूटर को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के गांव प्रह्लादपुर निवासी सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई है और मुठभेड़ में वह जख्मी हो गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम थाना सेक्टर-39 के दादरी रोड के शशि चौक कट पर वाहनों की जांच की जा रही थी और इसी दौरान बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और फिर पुलिस ने उसका पीछा किया।
मिश्र ने बताया, “जब बदमाश ने सेक्टर-42 के जंगलों में खुद को घिरता देखा तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। उनके मुताबिक, बरामद हुई बाइक के संबंध में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिकंदर के खिलाफ पिछले वर्ष जनवरी में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2024 की दोपहर सिंकदर ने साथी शूटर कुलदीप उर्फ कल्लू व अब्दुल कादिर के साथ सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन सिकंदर के फरार रहने के चलते पुलिस अधिकारियों ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि पूर्व में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया था।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.