scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशजबलपुर हवाई अड्डे पर विमान का टायर हुआ क्षतिग्रस्त लगा, कोई हताहत नहीं

जबलपुर हवाई अड्डे पर विमान का टायर हुआ क्षतिग्रस्त लगा, कोई हताहत नहीं

Text Size:

जबलपुर, चार अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर सोमवार को इंडिगो के एक विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई, जब यात्रियों को उतारने के बाद विमान को ‘एप्रान (पार्किंग क्षेत्र) में खड़ा करने के लिए ले जाया जा रहा था। यह विमान मुंबई से यहां पहुंचा था।

अधिकारी ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और टायर बदलने के चलते हवाई अड्डे पर फंसे विमान के ज्यादातर यात्रियों को बेंगलुरु और दिल्ली के रास्ते उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस बारे में टिप्पणी के लिए इंडिगो के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका।

डुमना हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद ‘एप्रान’ में ले जाये जाने के दौरान विमान का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि इंडिगो का यह विमान दोपहर में मुंबई से डुमना हवाई अड्डे पर उतरा था।

उन्होंने कहा कि इंडिगो के विमान को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मुंबई लौटना था लेकिन टायर में समस्या के कारण इसमें तकरीबन चार घंटे की देरी हुई।

निदेशक ने बताया कि पिछला टायर बदले जाने के बाद कुछ यात्रियों को लेकर यह विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई पहुंची।

भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments