scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशएयर विस्तारा पूर्वोत्तर में नहीं चला रही कुछ UDAN फ्लाइट्स, DGCA ने लगाया 70 लाख रुपये का जुर्माना

एयर विस्तारा पूर्वोत्तर में नहीं चला रही कुछ UDAN फ्लाइट्स, DGCA ने लगाया 70 लाख रुपये का जुर्माना

इस कंपनी पर अप्रैल 2022 में नियमों का पालन नहीं करने पर पिछले साल अक्टूबर में जुर्माना लगाया गया था. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले जुर्माना भर चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर विस्तारा पर देश के पूर्वोत्तर के कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन न करने के लिए 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

इस कंपनी पर अप्रैल 2022 में नियमों का पालन नहीं करने पर पिछले साल अक्टूबर में जुर्माना लगाया गया था. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले जुर्माना भर चुकी है.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘विस्तारा पिछले कई वर्षों से आरडीजी (रूट डिस्पर्सल गाइडलाइंस) के पूर्ण अनुपालन कर रही है. वास्तव में, हम लगातार विभिन्न श्रेणियों में अपेक्षित एएसकेएम से अधिक तैनात कर रहे हैं, जैसा कि आरडीजी नियम के निर्धारित किया गया है.’

हालांकि, प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि बागडोगरा हवाई अड्डे के बंद होने के कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे अप्रैल 2022 में आवश्यक उड़ानों की संख्या में केवल 0.01 प्रतिशत की कमी आई (सिर्फ एक उड़ान से कम) थी.

प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके अलावा, नई नागरिक उड्डयन नीति 2016 के अनुसार, जो नॉर्दर्न विंटर 2017-18 से लागू हुई थी, ASKM का व्यापार भी बंद कर दिया गया है, जिसने ऐसे मामलों में अंतिम समय में समायोजन करने के लिए एयरलाइनों के लिए उपलब्ध विकल्पों को सीमित कर दिया है.’

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के पांच साल पहले ही पूरे हो चुके हैं. पहली उड़ान अप्रैल 2017 में शुरू की गई थी.

टियर II और टियर III शहरों में बेहतर विमानन बुनियादी ढांचा और हवाई संपर्क के लिए यह योजना अक्टूबर 2016 में आम नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी.

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह कहते हुए कि, कानून का पालन करने वाले संगठन के रूप में और आदेश के अनुपालन में, विस्तारा ने विरोध के तहत दंड का भुगतान किया है. हम तब से आरडीजी की आवश्यकता से अधिक क्षमता की तैनाती की पुष्टि करते हैं, जैसा कि हम अतीत में करते रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: कांग्रेस का अडाणी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन, विपक्ष JPC से जांच की मांग पर अड़ा


 

share & View comments