scorecardresearch
Monday, 29 December, 2025
होमदेशवायु प्रदूषण: एमपीसीबी ने नियमों के उल्लंघन पर मुंबई के चार कंक्रीट संयंत्र बंद किए

वायु प्रदूषण: एमपीसीबी ने नियमों के उल्लंघन पर मुंबई के चार कंक्रीट संयंत्र बंद किए

Text Size:

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के तहत महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले मुंबई के चार ‘रेडी-मिक्स कंक्रीट’ (आरएमसी) संयंत्रों को बंद कर दिया और कुल 37 इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.87 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।

एमपीसीबी के सदस्य सचिव एम देवेंद्र सिंह ने रविवार को एक बयान में बताया कि आरएमसी संयंत्र के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा के लिए बोर्ड के अध्यक्ष सिद्धेश कदम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

उन्होंने कहा, ‘विशेष उड़न दस्ते यह जांचने के लिए तत्काल निरीक्षण शुरू करेंगे कि निर्धारित शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें संयंत्र बंद करना भी शामिल है।’

सिंह के अनुसार, मुंबई शहर के लिए चार और नवी मुंबई के लिए दो विशेष निरीक्षण दल गठित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भी वायु प्रदूषण मानकों के उल्लंघन के कारण बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बुलेट ट्रेन से संबंधित काम को अस्थायी तौर पर बंद करवा दिया था।

एमपीसीबी के अनुसार, अब तक 37 आरएमसी संयंत्रों से 1.87 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है और चार इकाइयों को परिचालन बंद करने का आदेश दिया गया है।

सिद्धेश कदम ने कहा कि बोर्ड महानगर पालिका के समन्वय से शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रवर्तन अभियान संचालित कर रहा है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments