scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेश'साइलेंट किलर है वायु प्रदूषण'- दिल्ली में डीजल गाड़ियों पर बैन, चलेंगी 500 इको फ्रैंडली बसें

‘साइलेंट किलर है वायु प्रदूषण’- दिल्ली में डीजल गाड़ियों पर बैन, चलेंगी 500 इको फ्रैंडली बसें

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 6 सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. मार्केट खुलने का समय अलग करने पर विचार किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण से खराब होते हालात को लेकर केजरीवाल सरकार ने निगरानी के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित किया है और अपने आधे कर्मचारियों से घर से काम कराने का फैसला किया है.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 6 सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. मार्केट खुलने का समय अलग करने पर विचार किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बीएस-6 गाड़ियों की एंट्री होगी, जबकि डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. 500 प्राइवेट पर्यावरण बसें चलेंगी. दिल्ली में केवल सीएनजी ट्रकों को इजाजत होगी. दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे.’

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, ‘बच्चे, बुजुर्ग, जिनके के फेफड़े और हार्ट कमजोर हैं उनको ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए जहां प्रदूषण ज्यादा है. जाना है तो दिन में जाएं जब धूप निकल गई हो और मास्क लगा कर जाएं. वायु प्रदूषण को हम एक साइलेंट किलर कह सकते हैं.’

गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण से लोगों की मृत्यु हो रही हैं और जीवन स्तर कम हो रहा है. AIIMS में वायु प्रदूषण बढ़ते ही सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों पर भी इसका बुरा असर होता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा नेता हुए हमलावर

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर करप्शन का आरोप लगाया है. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल की नीयत में ही खोट है. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्साइज प्रदूषण हुआ था. इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से आम आदमी पार्टी ने ठगी की थी. इसी बीच आज श्रमिकों के ऊपर हुए सबसे बड़े करप्शन का खुलासा हुआ है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा कर 2018 से 2021 के बीच में करीब 10 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें करीब 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इनके नाम पर पैसा उठाया जा रहा है.

सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो व्यक्ति इतने सारे लोक लुभावन वादे कर मजदूरों का हक छीन सकता है, वह दिल्ली का कितना बड़ा शत्रु है, यह बताने की जरूरत नहीं है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने मजदूरों के फंड से 143 करोड़ का घोटाला किया था और पार्टी के काम में लगा दिया ​था.’

तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है, बस 2 घंटे के ​लिए प्रेसवार्ता करने के लिए आता है, वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहा है, वह बस चुनावी दौरे पर है.

5वीं तक के स्कूल होंगे बंद

वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद करने का फैसला लिया गया है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को दिल्ली सरकार से राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूल बंद रखने को कहा था.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि, ‘हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपायों पर काम कर रहे हैं. आज से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया गया है. कक्षा 5 से उपर के बच्चों के लिए किसी भी प्रकार के आउटडोर एक्टविटी को भी बंद कर दिया गया है.’


यह भी पढे़ं: दूसरे दिन भी दिल्ली का प्रदूषण गंभीर स्तर पर, 5 वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश


 

share & View comments