नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) इजराइल के तेल अवीव हवाई अड्डे के पास हुए हवाई हमले के कारण दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान का रविवार को सुरक्षा कारणों से अबू धाबी की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
विमानन कंपनी ने तेल अवीव की उड़ानें छह मई तक निलंबित कर दी हैं।
सूत्रों ने बताया कि यह हमला एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई139 के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘चार मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 139 का आज सुबह बेन गुरियन हवाईअड्डे पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
बयान में कहा गया, ‘उड़ान को अबू धाबी में सुरक्षित उतारा गया और जल्द ही यह दिल्ली वापस लौटेगी।’
विमानन कंपनी ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से उसकी उड़ानें तत्काल प्रभाव से छह मई तक निलंबित रहेंगी।
रविवार को तेल अवीव से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान रद्द कर दी गई है।
एयर इंडिया ने कहा कि चार से छह मई के बीच जिन यात्रियों के पास तेल अवीव के लिए वैध टिकट हैं, उन्हें एक बार के लिए अपनी यात्रा की तारीख बदलने की छूट या फिर रद्दीकरण पर पूरा पैसा वापस दिया जाएगा।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.