scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशएअर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें आठ मई तक निलंबित कीं

एअर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें आठ मई तक निलंबित कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि तेल अवीव और भारत के बीच उसकी उड़ान सेवाएं आठ मई तक के निलंबित रहेंगी।

एयरलाइन ने रविवार को विमान सेवाओं को छह मई तक निलंबित करने का निर्णय लिया था। तब दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव में हवाईअड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था।

एअर इंडिया सामान्य रूप से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है।

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘तेल अवीव के लिए और वहां से हमारी उड़ानें आठ मई तक निलंबित रहेंगी। हमारी टीम प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहायता कर रही हैं। आठ मई 2025 तक की यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या रद्दीकरण पर पूर्ण धनवापसी की सुविधा दी जाएगी।”

भाषा राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments