scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशएयरइंडिया के विमान में यात्रियों से बदतमीजी और धूम्रपान की कोशिश, अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज

एयरइंडिया के विमान में यात्रियों से बदतमीजी और धूम्रपान की कोशिश, अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि आरोपी भारतीय मूल का है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि एयर इंडिया लंदन-मुंबई फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान करने और अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

37 वर्षीय रमाकांत के खिलाफ मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में 11 मार्च को उड़ान के बीच में असुविधा पैदा करने के लिए मामला दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336 (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे डालना) और विमान अधिनियम 1937, 22, 23, 25 (धूम्रपान के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एयर इंडिया के क्रू मेंबर ने सहार पुलिस को बताया, ‘उड़ान में धूम्रपान की अनुमति नहीं है लेकिन जैसे ही वह बाथरूम में गया अलार्म बजने लगा और जब हम सभी बाथरूम की ओर भागे तो देखा कि उसके हाथ में एक सिगरेट है. हमने तुरंत उसके हाथ से सिगरेट ले ली. जिसके बाद रमाकांत ने हमारे सभी क्रू मेंबर्स पर चिल्लाना शुरू कर दिया.’

क्रू मेंबर आगे बताया, ‘किसी तरह हम उसे उसकी सीट तक लेकर गए. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. उसके व्यवहार से सभी यात्री डर गए और वह फ्लाइट में नौटंकी करने लगा. वह हमारी बात सुनने को तैयार नहीं था और चिल्ला रहा था. फिर हमने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे सीट पर बिठा दिया.’

आरोपी यात्री यहीं नहीं रुका वह अपना सिर पीटने लगा.

पुलिस ने कहा, ‘यात्रियों में एक व्यक्ति डॉक्टर था. उसने आकर उसकी जांच की. फिर रमाकांत ने कहा कि उसके बैग में कुछ दवा है, लेकिन बैग की जांच करने पर एक ई-सिगरेट बरामद हुई.’

फ्लाइट के लैंड होने के बाद यात्री रमकांत को सहार पुलिस को सौंप दिया गया. जहां उसे हिरासत में लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी भारतीय मूल का है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है.

पुलिस ने कहा, ‘हमने आरोपी के सैम्पल्स को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है ताकि पुष्टि की जा सके कि वह नशे की हालत में था या मानसिक रूप से परेशान था.’


यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की हालत देखनी हो तो भारतीय मीडिया को देखें’, इमरान खान बोले- देश तबाही की ओर, कानून ख़त्म


share & View comments