scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशन्यूयॉर्क से दिल्ली की AI की फ्लाइट में पुरुष ने महिला सह-यात्री पर की पेशाब - DGCA ने मांगी रिपोर्ट

न्यूयॉर्क से दिल्ली की AI की फ्लाइट में पुरुष ने महिला सह-यात्री पर की पेशाब – DGCA ने मांगी रिपोर्ट

एयर इंडिया यूएस फ्लाइट में सवार नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास की सीट पर बैठी एक वरिष्ठ महिला सह-यात्री, पर पेशाब कर दी. डीजीसीए ने एयरलाइन में हुई इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.

Text Size:

नई दिल्ली: एयर इंडिया यूएस फ्लाइट में सवार नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास की सीट पर बैठी एक वरिष्ठ महिला सह-यात्री, पर पेशाब कर दिया. जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को हुई इस घटना के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

घटना का पता चलते ही देश के विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइन में हुई इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.

डीजीसीए ने बुधवार को कहा, ‘हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

एएनआई से बात करते हुए एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘जब उड़ान अमेरिका के जेएफके से दिल्ली जा रही थी तब एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.’

अधिकारी ने आगे बताया कि ‘इस घटना के बाद, एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन किया जिसमें आरोपी पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में रखने की सिफारिश की गयी है.

अधिकारी से मिली जानकरी के अनुसार, मामले को सरकार द्वारा नियुक्त समिति को सौंप दिया गया है और जांच के बाद, मामले के संबंध में निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है.


यह भी पढ़ें: बेरोज़गारी बनी पलायन का कारण – पंजाब के बाद अब हरियाणा के युवक भाग रहे हैं अमेरिका


share & View comments