बेंगलुरु, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली जा रहे ‘एअर इंडिया’ के एक विमान का एक इंजन रविवार को हवा में बंद हो जाने के कारण उसे आपात स्थिति में उतरा गया। हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान-2820 ने रविवार शाम करीब सात बजे बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरी थी।
सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु का चक्कर लगाने के एक घंटे बाद वापस लौट आया।
एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना रविवार को हुई। हमारे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
भाषा
सुरभि खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.