scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशतकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया का विमान दिल्ली हवाई अड्डे से नहीं भर पाया उड़ान

तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया का विमान दिल्ली हवाई अड्डे से नहीं भर पाया उड़ान

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कोलकाता जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान की सोमवार शाम तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान रद्द कर दी गई।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘21 जुलाई को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली वाली एआई2403 उड़ान को आज शाम बाद में उड़ान भरने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है, जो उड़ान भरने के दौरान पाई गई तकनीकी समस्या के कारण आवश्यक था। चालक दल के सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान रोकने का फैसला किया।’’

व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए विमानन कंपनी ने कहा कि सभी यात्री विमान से उतर गए और उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है।

यह उड़ान ए321 विमान से संचालित होनी थी।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments