scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदुबई से वापस आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल हवाई अड्डे पर फिसलकर दो हिस्सों में टूटा, 191 यात्री थे सवार

दुबई से वापस आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल हवाई अड्डे पर फिसलकर दो हिस्सों में टूटा, 191 यात्री थे सवार

दुबई-कोझीकोड एयर इंडिया फ्लाइट केरल के कारीपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिग के दौरान फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया. विमान का अगला हिस्सा टूटकर घाटी में गिर गया है. विमान में 191 लोग सवार थे.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया है. डीजीसीए ने कहा की एयर इंडिया के विमान में 191 यात्री सवार थे. डीजीसीए ने बयान जारी कर यह भी कहा की इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एडिशनल डीजी मीडिया राजीव जैन ने कहा है, ‘लैंडिग के दौरान किसी तरह के आग की कोई सूचना नहीं है. विमान में 174 यात्री,10 नवजात, 2 पायलट और 5 क्रियू के सदस्य थे. शुरुआती रिपोर्ट में अभी रेस्क्यू का काम जारी है. घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.’

बचाव एवं राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि पुलिस और अन्य बलों को तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है. अधिकारियों को बचाव और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया की विमान हादसे से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना उन लोगों के परिवार वालों के साथ है जिन्होने अपने लोगों को इस दुर्घटना में गंवाया है.मैं घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव समेत अधिकारियों का दल एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य का अंजाम दे रहा है.

डीजीसीए ने अपने बयान में यह भी कहा कि केरल के कारीपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिग के दौरान फिसलकर घाटी में गिर गया है.

गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख

विमान दुर्घटना की खबर के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी की एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने का निर्देश दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा की कोझिकोड में विमान दुर्घटना से विचलित हूं. इस दुर्घटना में मरने वालों के परिवार वालों और दोस्तों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे को लेकर कहा कि पीड़ित परिवारों और घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हम आगे की जानकारी पता कर रहे हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोनडोट्टी पुलिस ने कहा है कि दुबई-कोझीकोड एयर इंडिया फ्लाइट (IX-1344)शाम 7.45 बजे करीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ. डीजीसीए ने जारी बयान में कहा है कि यह घटना रनवे दस पर हुई उस दौरान वहां भारी बारिश हो रही थी. बारिश के कारण रनवे पर बिमान फिसलता हुआ दो टुकड़ों में टूट गया और आगे का हिस्सा घाटी में जा गिरा.

फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस दुर्घटना में यात्रियों को कितनी हानि हुई है जबकि विमान के दूसरे हिस्से से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ है, मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी कारण रनवे चूकने के बाद विमान फिसलकर खाई में जा गिरा.

share & View comments