scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेश‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान धुएं की चेतावनी के बाद तिरुवनंतपुरम लौटा

‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान धुएं की चेतावनी के बाद तिरुवनंतपुरम लौटा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, चार अक्टूबर (भाषा) ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का एक विमान शुक्रवार सुबह उड़ान भरने के दौरान संदिग्ध रूप से धुआं दिखाई देने के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। विमानन कंपनी और हवाई अड्डा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि मस्कट जाने वाले विमान में धुएं की चेतावनी अपराह्न करीब साढ़े 10 बजे मिली।

सूत्र ने बताया कि विमान में 142 यात्री सवार थे और जांच के लिए यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।

‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि धुआं उठने का क्या कारण है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम विमान परिचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments