नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) एअर इंडिया ने प्रस्थान से पहले ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने पर मंगलवार को दिल्ली से मिलान जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्थान से पहले विमान में तकनीकी खराबी का पता लगने पर उसे दूर करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत थी जिसके चलते पांच अगस्त को दिल्ली से मिलान जाने वाली उड़ान ‘एआई137’ रद्द कर दी गई है। दिल्ली में हमारे सहयोगी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’
इसने यह भी कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द मिलान ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है, और उनकी इच्छा के आधार पर टिकट की पूरी राशि वापस की जा रही है या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट को दोबारा बुक किया जा रहा है।’’
यात्रियों की संख्या से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
उड़ान की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर’ विमान से संचालित होने वाली इस उड़ान को दोपहर में प्रस्थान करना था।
हाल के दिनों में, एअर इंडिया ने विमानों में तकनीकी खराबी के कारण कुछ उड़ानें रद्द की हैं।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.