पटना, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी) शौर्य दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी के तट पर मंगलवार और बुधवार को हवाई करतब दिखाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की ब्रिटिश सैनिकों पर जीत का जश्न मनाने के लिए 23 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है। कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह में भोजपुर में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का नेतृत्व किया था।
पटना में गंगा नदी के किनारे जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना के जेट विमान रोमांचकारी करतब दिखाएंगे। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।
राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय वायुसेना का एसकेएटी पटना के आसमान में कलाबाजियां करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। इस भव्य एयर शो को देखने के लिए हजारों लोग पटना के सभ्यता द्वार के सामने एकत्रित होंगे।’’
इसमें कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य लोग शानदार हवाई शो देखेंगे।’’
पटना की यातायात पुलिस ने इस हवाई करतब के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।
बयान में कहा गया, ‘‘शहर में जाम से बचने तथा लोगों को असुविधा से बचाने के लिए कई पार्किंग क्षेत्र बनाए गए हैं। दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपने वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, घाट संख्या 88 और 93 पर खड़े करने होंगे। गायघाट से सभ्यता द्वार की ओर आने वालों के लिए पटना कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान और कृष्णा घाट के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।’’
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.