scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशवायुसेना का जगुआर विमान चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त

वायुसेना का जगुआर विमान चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त

Text Size:

जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान बुधवार दोपहर राजस्थान के चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं।

दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें विमान का जलता हुआ मलबा मिला।

रतनगढ़ के वृत्ताधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस थानाकर्मी, दमकल विभाग और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

दुर्घटनास्थल के आसपास विमान के टुकड़े भी बिखरे हुए देखे गए।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments