scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशआगरा में वायु सेना के पैरा जंप प्रशिक्षक की पैराशूट न खुलने के कारण मौत

आगरा में वायु सेना के पैरा जंप प्रशिक्षक की पैराशूट न खुलने के कारण मौत

Text Size:

आगरा (उप्र), पांच मार्च (भाषा) भारतीय वायु सेना के वारंट अधिकारी रामकुमार तिवारी की शनिवार को यहां एक जंप के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत वारंट अधिकारी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं का दोहराव न हो।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात रामकुमार तिवारी (41) ने शनिवार सुबह करीब 09:30 बजे हेलीकॉप्टर से जंप किया और जंप के बाद पैराशूट में तकनीकी ख़राबी आ गयी और इस खामी की वजह से पैराशूट खुल नहीं पाया और रामकुमार तिवारी सीधे जमीन पर गिर पड़े।

उन्होंने बताया कि वायु सेना के जवानों ने घायल हालत में तिवारी को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया , ‘दोपहर में करीब 12 बजे सैन्य अस्पताल से मृत्यु की जानकारी मिली। थाना सदर पुलिस ने पंचायत नामा भर कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।”

इस बीच वायुसेना ने एक बयान में कहा, “भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम के एक पैरा जंप प्रशिक्षक के साथ हादसा हुआ। भारतीय वायु सेना शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। इस दुख की घड़ी में उनके साथ से खड़ी है।”

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मृत्यु और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक वायु सेना के अफ़सर की मृत्यु का समाचार बेहद दुखदायी है।”

उन्होंने कहा, “सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है। इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे दुर्घटनाओं का दोहराव न हो। श्रद्धाजंलि!”

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments