scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशवायु सेना ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए 12 इलेक्ट्रिक कारों को बल में शामिल किया

वायु सेना ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए 12 इलेक्ट्रिक कारों को बल में शामिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय वायु सेना ने सरकार की हरित गतिशीलता संबंधी पहल को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को 12 इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बेड़ा बल में शामिल किया।

वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में 12 इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया।

वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘कार्बन फुट प्रिंट में कमी लाने के लिए और भारत सरकार की हरित गतिशीलता संबंधी पहल को ध्यान में रखते हुए, भारतीय वायु सेना ने टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाहनों के एक बेड़े को बल में शामिल किया है।’

बयान के अनुसार, बल की योजना पारंपरिक वाहनों के उपयोग में कमी लाते हुए ई-वाहनों की खरीद कर प्रगतिशील तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ाने की है।

बयान में कहा गया है कि बल में आज शामिल की गई इलेक्ट्रिक कारों के पहले जत्थे को निगरानी और विश्लेषण के लिए दिल्ली- एनसीआर इकाइयों में तैनात किया जाएगा।

बल ने कहा कि वाहनों का बेड़ा बनाने के लिए, वायु सेना ने इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक कारों की खरीद की खातिर थल सेना के साथ हाथ मिलाया है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments