नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल जिहाद’ अभियान चलाने का आरोप लगाया।
मोर्चा ने इसे संसद और भारत के संविधान के खिलाफ ‘खुला डिजिटल विद्रोह’ करार दिया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आरोप पर एआईएमपीएलबी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने एक बयान में कहा कि सरकार को ऐसे भड़काऊ तत्वों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं रुका तो देश का कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सिद्दीकी ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ ‘विथड्रॉ वक्फ अमेंडमेंट्स’ हैशटैग के तहत अभियान चला रहा है और मुसलमानों से ‘एक्स’ पर डिजिटल जिहाद छेड़ने का आह्वान कर रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया, “यह कोई फतवा नहीं है, बल्कि देश की संसद और संविधान के खिलाफ खुला डिजिटल विद्रोह है।”
भाषा पारुल रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.