scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशओखला, मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, ‘आप’ के वोट काटे

ओखला, मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, ‘आप’ के वोट काटे

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल दो सीट – ओखला और मुस्तफाबाद – पर चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही और दोनों सीट पर उसके उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।

वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान खान ने आम आदमी पार्टी (आप) के वोट काटे तथा कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस दोनों सीट पर चौथे स्थान पर रही।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, ‘आप’ के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने ओखला में 23,639 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी 65,304 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद शिफा उर रहमान खान को 39,558 वोट मिले।

इसी तरह, मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।

भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने ‘आप’ के अदील अहमद खान को 17,578 मतों के अंतर से हराकर मुस्तफाबाद सीट जीत ली।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस चौथे स्थान पर रही। मुस्तफाबाद में पार्टी के उम्मीदवार अली मेहदी को 11,763 वोट मिले और ओखला में अरीबा खान को 12,739 वोट मिले।

फरवरी 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के बाद भड़के दंगों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

अदालत ने शिफा उर रहमान खान और ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी सहित एआईएमआईएम नेताओं के साथ ओखला में कई रोड शो किए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 47 सीट पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि एक सीट पर वह बढ़त बनाये हुए है।

भाषा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments