scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशएआईएमआईएम प्रत्याशी ने पैसे मांगने का आरोप लगाकर नामांकन वापस लिया

एआईएमआईएम प्रत्याशी ने पैसे मांगने का आरोप लगाकर नामांकन वापस लिया

Text Size:

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में असददुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी पदाधिकारी उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन पार्टी के शाहजहांपुर नगर विधानसभा के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि पार्टी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 28 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसके बाद लगातार पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी चुनाव लड़ाने के एवज में उनसे पैसे की मांग कर रहे थे जबकि यही पदाधिकारी दूसरे प्रत्याशियों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इससे वह काफी परेशान हो गए तथा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि वह (स्वयं) हिंदू-मुसलमान एकता की बात करते हैं जबकि ओवैसी की पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष की बात करती है। ओवैसी सिर्फ मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इसी तरह भाजपा हिंदू की बात करती है दोनों एक दूसरे को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

नौशाद ने बताया कि इसी कारण उन्होंने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है और पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

शहर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एआईएमआईएम के शहर विधानसभा के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने आज सोमवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments