scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशसुबह से शाम तक 8 को भारत बंद रहेगा, चक्का जाम 3 बजे तक, शादियों और इमर्जेंसी सेवाओं को रहेगी छूट : AIKSCC

सुबह से शाम तक 8 को भारत बंद रहेगा, चक्का जाम 3 बजे तक, शादियों और इमर्जेंसी सेवाओं को रहेगी छूट : AIKSCC

योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि तीनों कानून पूरी तरह से निरस्त किए जाएं. हम पहले दिन से यही कह रहे हैं तीनों कानून वापस हों. इसको छोड़कर हमने कोई अलग पॉजिशन नहीं कभी नहीं ली. 

Text Size:

नई दिल्ली: 8 तारीख को भारत बंद के बारे में किसान संयुक्त मोर्चा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी. मोर्चा ने कहा, 8 को संपूर्ण भारत बंद रहेगा और 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. संयुक्त मोर्चा की संयोजक योगेंद्र यादव ने बातया बंद से हमने एंबुलेंस और इमरजेंसी सर्विस को बाहर रखा है साथ ही उत्तर भारत चल रही शादियों को भी हमने इससे छूट दी है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि तीनों कानून पूरी तरह से निरस्त किए जाएं. हम पहले दिन से यही कह रहे हैं तीनों कानून वापस हों. इसको छोड़कर हमने कोई अलग पॉजिशन नहीं कभी नहीं ली.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एमएसपी गारंटी को कानूनी बनाई जाय.

यादव न भारत बंद को सपोर्ट कर रहे राजनीतिक दलों का धन्यवाद दिया और गुजारिश कि वे अपने पार्टी का झंडा छोड़कर इस दिन किसानों का झंडा थामें.

उन्होंने छात्र, महिला संगठन, लेखक संगठनों इसके पक्ष में आने की जानकारी दी. उन्होंंने बताया कि उत्तराखंड के देव व्यापार मंडल देवभूमि व्यापार मंडल ने 8 के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन दिया है.

योगेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी 8 दिसंबर को हमारे बंद स्वीकार किया है, समर्थन दे रहा है. महाराष्ट्र स्वाभिमानी सेतकारी संघ ने भी समर्थन दिया है.

यादव ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की सारी मंडिया भारत बंद सपोर्ट में बंद रहेंगी.

उन्होंने कहा कि अब यह यह किसान आंदोलन नहीं, देश का आंदोलन बन चुका है.

8 तारीख का बंद संपूर्ण भारत बंद होगा. चक्का जाम 3 बजे तक रहेगा. बाकी संपूर्ण भारत बंद रहेगा.

हम शांतिपूर्वक इस आंदोलन को करेंगे. एंबुलेंस, इमरजेंसी सर्विस को हम इस बंद से बाहर रखेंगे. हम शादियों को भी इससे बाहर रखेंगे जो कि उत्तर भारत के इलाकों में हो रही हैं.

 

share & View comments