कोट्टायम (केरल), 20 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और केरल के प्रभारी पी. वी. मोहनन और उनका ड्राइवर रविवार देर रात कोट्टायम जिले के पाला के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना पाला-रामापुरम रोड पर देर रात करीब ढाई बजे घटी, जब कोच्चि हवाई अड्डे की ओर जा रही एआईसीसी सचिव की कार एक अन्य वाहन से टक्कर से बचने की कोशिश में दूसरी दिशा में मुड़ गई।
मोहनन और उनके चालक दोनों को तुरंत पाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों की हालत पहले से बेहतर है।
उन्होंने बताया कि मोहनन गोवा की हवाई यात्रा के लिए कोच्चि हवाई अड्डा जा रहे थे।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.