श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में डोरू विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार पर 27,000 से अधिक मतों की निर्णायक बढ़त बना ली।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूर्व मंत्री मीर ने पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक के खिलाफ 41,345 मत हासिल किए, जबकि मलिक को 13,731 मत मिले।
मतगणना में सिर्फ एक दौर की गणना बाकी है।
मीर ने 2002 और 2008 में इस सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2014 में वह पीडीपी के फारूक अहमद अंद्राबी से हार गए थे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.