मदुरै (तमिलनाडु), 11 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) मजबूत स्थिति में है और भाजपा द्वारा अन्नाद्रमुक को कमजोर करने या समाप्त करने के विरोधी दलों के आरोप निराधार हैं।
नागेंद्र ने इस आरोप का खंडन किया कि भाजपा नेतृत्व अन्नाद्रमुक को कमजोर और समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की लोकप्रियता से जलने वाले लोग ऐसे ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगा रहे हैं।
नागेंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक (राज्य में) मजबूत है। भाजपा को उस पार्टी को तोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हमने गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए इसके महासचिव ई. के. पलानीस्वामी को स्वीकार कर लिया है। इसलिए, वह (अपनी पार्टी के बारे में) जो भी कहते हैं, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’’
मुख्य विपक्षी पार्टी पर संकट के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी पलानीस्वामी रैली को संबोधित करते हैं, वहां लोग उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ते हैं।
नागेंद्रन ने कहा, ‘‘आप राज्य भर में उनकी सभाओं में उमड़े जनसैलाब को देख सकते हैं, जो लोगों के भारी समर्थन को दिखाता है।’’
हाल में राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के. ए. सेंगोट्टैयन की भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के संबंध में पूछे गए सवाल पर नागेंद्रन ने कहा, ‘‘मुझे सेंगोट्टैयन और गृह मंत्री के बीच मुलाकात के दावों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है।’’
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने अपने पहले के रुख को दोहराते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और एएमएमके नेता टी. टी. वी. दिनाकरन के साथ बातचीत करने और उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापस लाने के इच्छुक हैं।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.