scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशअन्नाद्रमुक ने एसआईआर पर बूथ स्तर के एजेंट के साथ परामर्श शुरू किया

अन्नाद्रमुक ने एसआईआर पर बूथ स्तर के एजेंट के साथ परामर्श शुरू किया

Text Size:

चेन्नई, आठ नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने वर्तमान में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के सिलसिले में और असली मतदाताओं की पहचान करने के लिए अपने बूथ-स्तरीय एजेंटों के साथ परामर्श बैठकें आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पार्टी ने मतदान केंद्र स्तर पर मतदाता सूची में “फर्जी” नामों की पहचान करने के लिए सभी जिलों में एक जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

‘अन्नाद्रमुक एडवोकेट विंग’ के संयुक्त सचिव आर. एम. बाबू मुरुगावेल ने तर्क दिया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया आवश्यक है। उदाहरण के लिए नागापट्टनम शहर में पार्टी सदस्यों के एक आकलन के अनुसार मृत लोगों की संख्या 1,680 है, जिनके नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं।

मुरुगावेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “दो स्थानों पर मतदान के लिए पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या 49 है। अगर नागापट्टनम में यह स्थिति है तो कल्पना कीजिए कि तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में क्या हाल होगा।”

पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने जमीनी हकीकत का आकलन करने और पार्टी नेतृत्व को सूचित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कुछ क्षेत्रों का दौरा किया था।

पार्टी के पूर्व राज्य मंत्रियों को महासचिव एडप्पडी के. पलानीस्वामी ने पार्टी के बूथ-स्तरीय एजेंट और बूथ-स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने तथा पार्टी के समर्थन आधार को सुनिश्चित करने को भी कहा है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चार नवंबर से शुरू हुई विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान वास्तविक मतदाताओं को अद्यतन किया जाए।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments