जबलपुर, 16 जनवरी (भाषा) जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री विमान की कथित “आपातकालीन लैंडिंग” का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसे कृत्रिम मेधा (एआई) निर्मित फर्जी वीडियो बताते हुए किसी भी तरह की घटना से इनकार किया।
वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एहतियातन शहर के डुमना हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सुरक्षा बैठक बुलाई।
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वीडियो को भ्रामक और एआई से निर्मित बताया।
जबलपुर हवाई अड्डे के निदेशक आर. आर. पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा से संबंधित बैठक बुलाई गई जिसमें हवाई अड्डा प्रबंधन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पांडे ने किसी भी तरह की घटना से इनकार करते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे एआई की मदद से तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में भय और भ्रम फैलाते हैं।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी वीडियो के बारे में अवगत कराया गया है और इसे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खमरिया थाना प्रभारी राज कुमार खटिक ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन औपचारिक शिकायत मिलने पर पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
खटिक ने बताया कि वीडियो को संभवतः सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यू’ हासिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया होगा।
करीब 14 सेकंड के इस वीडियो में एक यात्री विमान को प्लेटफॉर्म के पास रेलवे ट्रैक के पास खड़ा दिखाया गया है, जिसमें एक युवक दावा करता नजर आता है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विमान की “आपातकालीन लैंडिंग” हुई है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
