नई दिल्ली: साल 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में गुजरात के एक स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया है जिसमें अदालत ने 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई है. बचे 11 दोषियों के लिए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा दी है. बता दें कि अदालत ने पहले ही 8 फरवरी इन्हें दोषी करार दे दिया था. आज इन्हें सजा सुनाई जानी थी.
26 जुलाई 2008 में अहमदाबाद के अंदर सिर्फ 70 मिनट में 21 बम ब्लास्ट किए गए थे, जिन्होंने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इन सभी ब्लास्टों में अलग-अलग जगहों पर कुल 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
38 sentenced to death, 11 get life imprisonment in 2008 Ahmedabad serial bomb blast case
Read @ANI Story | https://t.co/zhnrssAMaa#2008serialbombblastcase #2008Ahmedabadblast pic.twitter.com/eRSSOd4gBP
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2022
इन ब्लास्टों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने ली थी.
इस मामले में आतंकवादियों का कहना था कि उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए उन्होंने इसे अंजाम दिया था. बता दें कि इस मामले में कुल 77 लोगों की आरोपियों के रूप में पहचान हुई थी और इनमें 28 को अदालत ने बरी कर दिया था और 49 को दोषी करार दिया था. इस मामले की सुनवाई 14 साल से चल रही है और अब इसमें सजा सुनाई गई है.
यह भी पढ़ें- ‘यूपी-बिहार के भैया लोगों’ पर बयान देकर फंसे पंजाब के CM चन्नी, BJP युवा मोर्चा ने दर्ज कराई FIR