scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीति'यूपी-बिहार के भैया लोगों' पर बयान देकर फंसे पंजाब के CM चन्नी, BJP युवा मोर्चा ने दर्ज कराई FIR

‘यूपी-बिहार के भैया लोगों’ पर बयान देकर फंसे पंजाब के CM चन्नी, BJP युवा मोर्चा ने दर्ज कराई FIR

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कदम कुआं पुलिस स्टेशन पर चन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: बीजेपी की यूथ विंग ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बिहार व यूपी के नागरिकों को पंजाब में घुसने नहीं देने के बयान को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.

एक चुनावी रैली के दौरान चन्नी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा था कि यूपी और बिहार के भैया लोगों को राज्य में घुसने नहीं देना है. अब उनके इस बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कदम कुआं पुलिस स्टेशन पर चन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

मनीष ने कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक विवादास्पद टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को राज्य में न आने देने की बात कही है. भारतीय संविधान के तहत हर नागरिक को देश में कहीं भी रहने का अधिकार है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. हम तब तक विरोध करेंगे जब तक चन्नी माफी नहीं मांगते हैं.’

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को गलत समझा जा रहा है, सभी प्रवासी मजदूर जो आज तक पंजाब में आए हैं वे मेहनत से राज्य को विकास की तरफ ले गए हैं. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं और इसे कोई नहीं बदल सकता.’

इसके अलावा पीएम मोदी ने भी चन्नी के यूपी-बिहार के लोगों के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा एक एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे के खिलाफ खड़ा करती है. बिहार के मुख्यमंत्री ने भी चन्नी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको पार्टी ने मौका दिया है. कुछ जानते ही नहीं. उन्होंने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है.

बता दें कि एक रोड शो के दौरान चन्नी ने कहा था कि प्रियंका गांधी पंजाब की बहु हैं, बिहार और यूपी के भैया लोग आकर यहां शासन नहीं कर सकते हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को उनके पास खड़े मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- लुधियाना के इस MLA पर रेप और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज लेकिन लोगों के बीच ‘रॉबिन हुड’ की छवि


share & View comments