scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअहमदाबाद: ठीक हो चुके 5 लोग अपनी मर्ज़ी से कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल को तैयार

अहमदाबाद: ठीक हो चुके 5 लोग अपनी मर्ज़ी से कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल को तैयार

गुजरात में कोरोनावायरस के 25 और मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस से एक और मौत भी हुई.

Text Size:

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निकाय ने अनूठी पहल शुरू करते हुए कोरोनावायरस संक्रमण से उबरे पांच व्यक्तियों को कोविड-19 देखभाल केंद्र में स्वयंसेवी के तौर पर काम करने के लिए तैयार किया है. यह केंद्र ऐसे कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित किया गया है जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नज़र नहीं आते और उनमें पहले से कही कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है.

अहमदाबाद नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने शनिवार को कहा कि यह पहल इसलिए शुरू की गई है क्योंकि ठीक हुए मरीजों में बीमारी के प्रति रोगप्रतिरोध क्षमता विकसित कर लेने की संभावना होती है और उनके दोबारा संक्रमित होने की आशंका अन्य की तुलना में बहुत कम होती है.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच, नगर निकाय ने कोविड देखभाल केंद्र शुरू किया है. यह 18 से 60 साल के बिना लक्षण वाले ऐसे कोरोनावायरस मरीजों के लिए एक अलग केंद्र है जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कोई अन्य समस्या नहीं है.

इसका लक्ष्य अस्पताल के बेड नाजुक स्थिति वाले मरीजों के लिए सुरक्षित रखना है जिन्हें चिकित्सीय देखभाल की जरूरत होती है. आपको बता दें कि गुजरात में कोरोनावायरस के 25 और मामले सामने आए हैं (इनमें 23 अहमदाबाद में और 2 आणंद में), गुजरात में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है. अहमदाबाद में कोरोनावायरस से एक और मौत भी हुई.

अहमदाबाद में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.


यह भी पढ़ें: सरकार चुनावी मोड से बाहर आकर धीरे-धीरे लॉकडाउन खोले, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करे


राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि व्यक्ति की मौत शनिवार देर रात यहां एलजी अस्पताल में हुई. उन्होंने कहा कि वह हाइपरटेंशन से पीड़ित था. इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. रवि ने बताया कि राज्य में सामने आए 25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से मिले हैं जबकि दो आणंद जिले से हैं.

उन्होंने बताया कि 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि अब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है 909 नए मामले सामने आए हैं, भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है (जिसमें 7367 सक्रिय मामले, 716 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 273 मौतें शामिल हैं).

share & View comments