scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअहमदाबाद में नींद में हत्या कर दफनाए गए व्यक्ति का शव एक साल बाद मिला रसोई मे, सूचना से शुरू हुई जांच

अहमदाबाद में नींद में हत्या कर दफनाए गए व्यक्ति का शव एक साल बाद मिला रसोई मे, सूचना से शुरू हुई जांच

बिहार का एक राजमिस्त्री करीब एक साल से लापता था, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की. अब पुलिस को उसके ही घर की रसोई के फर्श के नीचे उसका शव मिला है, जहां वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था.

Text Size:

नई दिल्ली: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बिहार के एक व्यक्ति की हत्या का मामला सुलझा लिया है, जिसे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर मार दिया था और उसके घर की रसोई में दफना दिया था. यह पूरा मामला फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी कहानी जैसा है.

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना, आरोपियों से पूछताछ और घर से हड्डियों के अवशेष मिलने के बाद यह खुलासा हुआ.

आरोपी महिला रुबी, उसके कथित प्रेमी इमरान वाघेला और अपराध में शामिल दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को मामला दर्ज किया गया. पूछताछ के दौरान इमरान ने हत्या की पूरी साजिश बता दी.

डीसीपी अजीत राजियन ने बताया कि मृतक इसराइल अंसारी, बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था. उसने 2015-16 में रुबी से प्रेम विवाह किया था. इसराइल अहमदाबाद में राजमिस्त्री का काम करता था और दोनों के दो बच्चे थे.

बाद में रुबी का इमरान के साथ संबंध शुरू हो गया और यह बात इसराइल को पता चल गई.

पुलिस ने बताया कि इमरान ने पूछताछ में कबूला कि उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अंसारी को मारने की साजिश रची क्योंकि वह उनकी राह में बाधा था. उसने यह भी कहा कि अंसारी रुबी को अक्सर मारता-पीटता था, खासकर जब उसे उनके रिश्ते के बारे में पता चला.

योजना के तहत, अंसारी की उसके घर में सोते समय तेज धार वाले हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घर शहर के सरखेज फतेहवाड़ी नहर क्षेत्र में था.

हत्या के बाद, आरोपी घर को बंद कर दूसरे किराए के मकान में रहने लगे.

रुबी अपने दोनों बेटों से कहती थी कि उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए हैं और कभी लौटकर नहीं आएंगे. गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “4 और 7 साल के बच्चों के लिए यह जवाब काफी था, वो कुछ और नहीं पूछते थे.”

‘सूचना से खुला राज़’

अंसारी की हत्या संभवतः एक साल पहले की गई थी, लेकिन उसके लापता होने की शिकायत नहीं की गई क्योंकि वह कई सालों से अपने रिश्तेदारों से संपर्क में नहीं था. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शक्ति सिंह जाडेजा ने बताया, “इसलिए उसके लिए कोई खोजबीन या गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई थी. यह पूरी तरह से एक सूचना आधारित सफलता है.”

करीब डेढ़ महीने पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रुबी और इमरान ने मिलकर रुबी के पति की हत्या की है.

जांच के दौरान पता चला कि जिस घर में रुबी और अंसारी रहते थे, वह पिछले काफी समय से बंद था. पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने इमरान को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां वह दबाव में आकर टूट गया और उसने सब कुछ स्वीकार किया.

डीसीपी राजियन ने बताया, “पूछताछ में पता चला कि मृतक अंसारी अपनी पत्नी को पीटता था और उनकी प्रेम कहानी में बाधा बन रहा था. इसलिए उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. इस अपराध में इमरान, रुबी और दो अन्य लोग शामिल थे.”

उन्होंने कहा, “हत्या छुपाने के लिए आरोपियों ने घर की रसोई में किचन प्लेटफॉर्म के नीचे गड्ढा खोदा, शव को दफन किया और फिर उस पर दोबारा सीमेंट और टाइल लगाकर फर्श को पहले जैसा बना दिया.”

जब पुलिस ने पूछा कि शव कहां है तो इमरान ने बताया कि वह रसोई के फर्श के नीचे है. केस की एफआईआर में लिखा है, “करीब डेढ़ फुट खुदाई करने पर हड्डियां, खोपड़ी, मांस के कुछ हिस्से, बाल और लाल- काले-भूरे डिजाइन वाली बिस्तर चादर तथा एक काला कपड़ा मिला. इन सभी अवशेषों को एफएसएल की मौजूदगी में जब्त किया गया.”

बरामद अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बुलडोज़रों ने मेरठ के ‘कनॉट प्लेस’ को ढहा दिया. मास्टर प्लान बनाम अपने आप बढ़े बाज़ारों की कहानी


 

share & View comments