नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूरक आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद दिल्ली की अदालत में क्रिश्चियन मिशेल ने कहा कि उन्होंने अगस्ता वैस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्टर घोटाला मामले में किसी का नाम नहीं लिया है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए एजेंसी का उपयोग कर रही है.
इस मामले में मिशेल के वकील ने दावा किया कि चार्जशीट की प्रतिलिपि मीडिया को मुहैया कराने से तुरंत पहले उन्हें मुहैया कराई गई थी. मिशेल की ओर से याचिका दायर करने वाले एडवोकेट अल्जो के जोसेफ ने दावा किया कि ‘उन्होंने (मिशेल) ने कभी किसी का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें: अगस्ता वैस्टलैंड मामले में प्रमुख आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ ईडी ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया
अपनी याचिका में मिशेल ने पूछा है कि अदालत द्वारा इसका संज्ञान लिए जाने से पहले ही आरोप पत्र मीडिया में कैसे लीक हो गया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी.