नई दिल्ली: मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस MoU के जरिए बिहार सरकार और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) राज्य के छह हवाईअड्डों के विकास के लिए एक साथ आए हैं.
इन छह हवाईअड्डों में से पांच—बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहारसा, मधुबनी और मुंगेर—बिहार सरकार के अधीन हैं, जबकि मुजफ्फरपुर हवाईअड्डा AAI के अधीन आता है. ये सभी हवाईअड्डे भारत सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने प्रत्येक हवाईअड्डे के लिए ₹25 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.
बिहार सरकार ने इन हवाईअड्डों के लिए पूर्व-अव्यवहार्यता अध्ययन (Pre-Feasibility Study) कराया था. इसके बाद बिहार मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने पर यह समझौता संभव हो सका.
MoU पर AAI की ओर से कार्यपालक निदेशक अनामी पाण्डेय और बिहार सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार और AAI के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह समझौता बिहार के दूरदराज के क्षेत्रों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी देने और आर्थिक-सामाजिक विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जजों के मौजूदा और पूर्व जजों से पारिवारिक रिश्तों की लिस्ट जारी की