आगरा (उप्र), 26 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आगरा के होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को नहीं ठहराने की घोषणा की है।
आगरा के होटल व्यवसायियों ने पोस्टर चिपकाए हैं, जिन पर लिखा है ‘‘पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’’
कई होटलों पर ऐसे पोस्टर चिपकाए गए हैं।
आगरा के होटल व्यवसायी सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम पाकिस्तानियों को कमरे नहीं देंगे। भले ही अभी यहां कोई पाकिस्तानी न हो, लेकिन हम भविष्य में भी होटल में कमरे नहीं देंगे।’’
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.