scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशआगरा : स्कूलों में एक व दो जनवरी का अवकाश घोषित

आगरा : स्कूलों में एक व दो जनवरी का अवकाश घोषित

Text Size:

आगरा (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) आगरा के जिलाधिकारी ने शीतलहर के कारण जनपद के सभी स्कूलों में एक जनवरी और दो जनवरी का अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर शीतलहर के कारण जनपद आगरा के राजकीय, परिषदीय, शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय तथा समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में एक जनवरी, 2024 व दो जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।

आगरा में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है। इससे पहले जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए थे, लेकिन आज शाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस ने नये आदेश जारी करते हुए स्कूलों में दो जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

भाषा सं शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments