scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअग्निपथ योजना से व्यापक कुशल कार्यबल तैयार होगा: कौशल विकास मंत्रालय

अग्निपथ योजना से व्यापक कुशल कार्यबल तैयार होगा: कौशल विकास मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना से ऐसे कुशल युवा तैयार होंगे, जो भारत की समग्र रक्षा तैयारियों के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दे सकते हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सशस्त्र बलों के लिए अल्पकालिक भर्ती योजना को मंजूरी दी थी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ”कौशल भारत और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय छात्रों को अतिरिक्त कुशल बनाने के लिए सशस्त्र बलों की विभिन्न शाखाओं के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उन्हें इन नौकरियों के अनुकूल बनाया जा सके।”

इसके अलावा, सभी अग्निवीरों को सेवा में रहते हुए कौशल भारत प्रमाण पत्र मिलेगा, जो उन्हें उद्यमिता तथा नौकरी समेत विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिये सक्षम बनाएगा।

बयान में कहा गया है कि कौशल भारत के तहत आने वाले सभी संगठन प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), विभिन्न क्षेत्रों की कौशल परिषद, एनआईईएसबीयूडी और आईआईई उद्यमिता संस्थान और कौशल नियामक एनसीवीईटी इस कवायद से जुड़ेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अग्निवीर सेवा में रहते हुए नौकरी से संबंधित आवश्यक कौशल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकें।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments