अमृतसर, 13 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में ईमानदार सरकार देगी।
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद केजरीवाल ने कहा कि यह रोड शो आप ने पंजाब के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया है, जिन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा में पार्टी को भारी जीत दिलाई है।
आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट पर जीत हासिल की है।
केजरीवाल ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘‘तुस्सी कमाल कर दिता…आई लव यू पंजाब।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। यह (मान) बहुत ईमानदार हैं। एक ईमानदार सरकार गठित होगी।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने का एक-एक पैसा राज्य के लोगों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हर उस वादे को पूरा करेंगे, जो हमने लोगों से किया है।’’
केजरीवाल ने कहा कि अगर आप का कोई नेता या विधायक किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो वह उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे।
उन्होंने रेखांकित किया कि पंजाब के लोगों ने सुनिश्चित किया कि अनुभवी नेता जैसे प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और बिक्रम सिंह मजीठिया हार का स्वाद चखें।
आप प्रमुख ने कहा कि केवल मान ही नहीं, पंजाब का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.